इस्लामाबाद 01 फरवरी (कड़वा सत्य) पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत में अलग-अलग अभियानों में 23 आतंकवादी मारे गए हैं।
सेना ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पाकिस्तान सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि प्रांत के कलात जिले में आतंकवादियों द्वारा सड़क जाम कर हमला करने के बाद सुरक्षा बलों ने बलूचिस्तान में कई अभियान
किए।
आईएसपीआर के बयान में कहा गया है कि सुरक्षा बलों ने इस प्रयास को विफल कर दिया और अभियान के दौरान 12 आतंकवादियों को मार गिराया।
आईएसपीआर ने कहा कि एक अलग अभियान में बलूचिस्तान के हरनाई जिले में सुरक्षा बलों द्वारा आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला करने के बाद 11 आतंकवादी मारे गए साथ ही अभियान के दौरान कई ठिकानों को भी नष्ट कर दिया गया।
कड़वा सत्य/शिन्हुआ