इस्लामाबाद, 11 मई (कड़वा सत्य) पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में शनिवार को सुरक्षा बलाें और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में पांच सैनिकों की मौत हो गयी।
आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने शिन्हुआ को बताया कि मुठभेड़ स्थानीय समयानुसार सुबह पूर्वाह्न 8:30 बजे हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में बम निरोधक दल को ले जा रहे एक सैन्य वाहन शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण की चपेट में आ गया।