इस्लामाबाद, 30 अप्रैल (कड़वा सत्य) पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत में एक आतंकवादी हमले में फ्रंटियर कोर (एफसी) के एक सैनिक की मौत हो गयी और कम से कम तीन अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों के एक समूह ने प्रांत के डुक्की जिले में एफसी की एक सुरक्षा जांच चौकी पर उस समय हमला किया तब जवान क्षेत्र में कोयला खदानों को सुरक्षा प्रदान कर रहे थे।
घायल सैनिकों को जिले के एक अस्पताल में ले जाया गया है, जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस एवं सुरक्षा बलों ने क्षेत्र की घेराबंदी कर दी और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी एवं खोज अभियान शुरु कर दिया है।
अब तक किसी समूह या व्यक्ति ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
कड़वा सत्य/शिन्हुआ