इस्लामाबाद, 12 मार्च (कड़वा सत्य) पाकिस्तान में पूर्वी पंजाब प्रांत के मुल्तान शहर में मंगलवार को एक आवासीय इमारत ढह जाने से करीब नौ लोगों की मौत हो गई और अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
मुल्तान के जिला आपातकालीन अधिकारी कलीम उल्लाह ने डेस्क को बताया कि शहर के हरम गेट इलाके के पास आज तड़के तीन मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई।
उन्होंने बताया कि मलबे में कुल 11 लोग दब गए थे। बचाव अधिकारियाें ओर से बचाव और तलाशी अभियान के कुछ घंटों बाद मलबे से नौ शवों को निकाला गया और दो अन्य लोगों को बचा लिया गया।
उन्होंने बताया कि दोनों घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि मृतकों में से सात लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं।
समीक्षा, उप्रेती
/डेस्क