इस्लामाबाद 30 मई (कड़वा सत्य) पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में गुरुवार को गैस सिलेंडर में विस्फोट हो जाने से कम से कम 40 लोग घायल हो गए। घायलों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे।
जिले की पुलिस ने स्थानीय मीडिया को बताया कि यह घटना प्रांत के हैदराबाद जिले में गैस सिलेंडर बेचने वाली एक दुकान में हुई।
पुलिस ने बताया कि विस्फोट से भीषण आग लग गई और तेजी से आसपास के कई घरों में फैल गई जिससे लोगों को भागने का बहुत कम समय मिला।
घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 10 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।
कड़वा सत्य