हैदराबाद, 17 जुलाई (कड़वा सत्य) पाकिस्तान के जामशोरो शहर के पुलिस थाने के भीतर भीषण गर्मी के कारण एक हथगोला अपने आप फट गया, जिसमें आठ लोग घायल हो गये।
जिओ न्यूज ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
रिपोर्ट में पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) तारिक धारेजो के हवाले से बताया गया कि कि भीषण गर्मी में स्टोर रूम गर्म होने के कारण यहां रखा हथगोला फट गया। हादसे में दो सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई), पांच अन्य पुलिस कर्मी और एक संदिग्ध घायल हो गये।
श्री धारेजो ने बताया कि घायलों में से छह को हैदराबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दो अन्य को कराची के लिये स्थानांतरित कर दिया है। विस्फोट के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। बम निरोधक दस्ता भी घटनास्थल पर पहुंच गया है।
सिंध के गृह मंत्री जियाउल हसन लंजर ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जमशोरो से इस घटना से संबंधित रिपोर्ट मांगी है।
अशोक
कड़वा सत्य