इस्लामाबाद, 15 जनवरी (कड़वा सत्य) पाकिस्तान में वर्ष 2024 में वाइल्ड पोलियोवायरस टाइप 1 (डब्ल्यूपीवी1) के कुल 71 मामले सामने आए हैं।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (एनआईएच) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एनआईएच में पोलियो उन्मूलन के लिए क्षेत्रीय संदर्भ प्रयोगशाला ने कहा कि 71वें मामले की पुष्टि मंगलवार को हुई और जिसमें देश के दक्षिणी सिंध प्रांत के जैकोबाबाद जिले का एक बालक शामिल था, जिसके लक्षण 27 दिसंबर 2024 को दिखाई दिए।
संस्थान ने बताया कि बलूचिस्तान से 27, खैबर पख्तूनख्वा और सिंध से 21-21 और पंजाब और इस्लामाबाद से एक-एक मामला सामने आया है।
पाकिस्तान पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम ने डब्ल्यूपीवी1 के पुनरुत्थान से निपटने के लिए अपने प्रयास तेज कर दिए हैं।
एनआईएच के अनुसार, कार्यक्रम सालाना कई टीकाकरण अभियान चलाता है और सीधे घरों तक टीके पहुंचाता है।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान इन प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए तीन फरवरी से नौ फरवरी तक 2025 का अपना पहला राष्ट्रव्यापी पोलियो टीकाकरण अभियान शुरू करेगा। एनआईएच ने सभी बच्चों के माता-पिता से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि अभियान के दौरान पांच साल से कम उम्र के सभी बच्चों को टीका मिले।
समीक्षा,
कड़वा सत्य