इस्लामाबाद, 18 फरवरी (कड़वा सत्य) पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत में रविवार सुबह दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में करीब छह लोगों की मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि बलूचिस्तान की प्रांतीय राजधानी क्वेटा में हवाईअड्डा रोड पर एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों की जान चली गयी।
सूत्रों ने बताया कि एक अन्य दुर्घटना में बलूचिस्तान के लासबेला जिले के उथल इलाके में तटीय राजमार्ग पर दो यात्री बसें आपस में टकरा गयीं, जिससे तीन लोगों की मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गये।
पुलिस और बचाव दल दोनों दुर्घटना स्थलों पर पहुंचे, शवों और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया।
पुलिस की ओर से दोनों हादसों को लेकर दो अलग-अलग मामले दर्ज किये गये।
समीक्षा.संजय