इस्लामाबाद 02 फरवरी (कड़वा सत्य) पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षा बलों ने एक अभियान के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया है।
पाकिस्तानी सेना की मीडिया शााखा इंटर सर्विसेस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि सुरक्षा बलों ने प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले में आतंकवादियों की उपस्थिति की एक गुप्त सूचना पर यह अभियान चलाया।
आईएसपीआर ने कहा कि अभियान के दौरान आतंकवादियों और सैनिकों के बीच हुई गोलीबारी में दो आतंकवादी मारे गए। सेना ने घटनास्थल से हथियार , गोला बारुद और विस्फोटकों का एक जखीरा भी बरामद किया।
डेस्क
/डेस्क