इस्लामाबाद, 20 जनवरी(कड़वा सत्य) पाकिस्तान में संसदीय और प्रांतीय विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए करीब 28,000 से अधिक उम्मीदवारों ने नामांकन दखिल किया था जिनमें 10 हजार से ज्यादा निरस्त हो जाने के बाद अब इनकी संख्या 17816 रह गयी है जिनके नामांकनपत्र वैध पाये गये हैं।
पाकिस्तान चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 17,816 उम्मीदवारों में 16,930 पुरुष, 882 महिलाएं और चार ट्रांसजेंडर शामिल हैं। इनमें 6,031 उम्मीदवार विभिन्न राजनीतिक दलों से संबंद्ध हैं जबकि 11,785 स्वतंत्र प्रत्याशी हैं।
राष्ट्रीय संसद की 266 सामान्य सीटों के लिए कुल 5,121 उम्मीदवार दौड़ में हैं, जिनमें 4,807 पुरुष, 312 महिला और दो ट्रांसजेंडर शामिल हैं। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को छोड़कर अन्य राजनीतिक दलों ने संसदीय चुनाव के लिए 1,873 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, जिनमें 1,780 पुरुष और 93 महिलाएं शामिल हैं जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों की कुल संख्या 3,248 है।
प्रांतीय विधानसभा चुनाव के लिए कुल 12,695 उम्मीदवार मैदान में होंगे। इनमें 12,123 पुरुष, 570 महिलाएं और दो ट्रांसजेंडर (दोनों खैबर पख्तूनख्वा से स्वतंत्र उम्मीदवार) शामिल हैं। पंजाब विधानसभा के लिए 6,710 उम्मीदवार, सिंध विधानसभा के लिए 3,878, केपी विधानसभा के लिए 1,834 और बलूचिस्तान विधानसभा के लिए 1,273 उम्मीदवार मैदान में हैं। विधानसभा चुनावों के लिए राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों की कुल संख्या 4,158 और स्वतंत्र उम्मीदवारों की 8,537 है।
डेस्क,आशा