नयी दिल्ली, 13 जून (कड़वा सत्य) जलशक्ति मंत्री सी आर पाटिल ने पदभार ग्रहण करने के एक दिन बाद आज नमामि गंगे से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की और नदियों में पर्याप्त मात्रा में जल प्रवाह की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए ई-प्रवाह निगरानी प्रणाली शुरू की।
आधिकारिक सूचना के अनुसार श्री पाटिल ने समीक्षा के दौरान, अविरल गंगा घटक के हिस्से के रूप में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा विकसित ई-प्रवाह निगरानी प्रणाली शुरु की। यह निगरानी प्रणाली प्रयाग पोर्टल का हिस्सा है जिससे विभिन्न परियोजनाओं की, नदी जल की गुणवत्ता तथा अन्य मापदंडों की निगरानी की जाएगी।