मोहाली, 29 जून (कड़वा सत्य) पंजाब एफसी (पीएफसी) ने आगामी आईएसएल 2024-25 सत्र के लिए पानागियोटिस दिलमपेरिस को हेड कोच के रूप में नियुक्त किया है।
कोस्टान्टिनोस कात्सारास सहायक कोच के रूप में और पपाईओन्नू योनिस स्ट्रेंथ कंडीशनिंग कोच के रूप में उनके साथ जुड़ेंगे। पीएफसी से पहले दिलमपेरिस पिछले सत्र में एई एरमियोनिडा एफसी के हेड कोच के रूप में कार्यरत थे। उनके 15 साल के विस्तृत कोचिंग करियर में इराकलिस लारिसास एफसी, रोचेस्टर एनवाई एफसी, पंसेराइकॉस एफसी सहित अन्य प्रमुख टीमों के साथ कोचिंग शामिल है।