मुंबई, 26 मई (कड़वा सत्य) पायल कपाड़िया के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ऑल वी इमैजिन इज लाइट’ को कांस में ग्रैंड प्रिक्स अवार्ड से नवाजा गया।
पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ ने कान्स का दूसरा सबसे बड़ा ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड हासिल कर लिया है। फिल्म को कांस की सबसे प्रतिष्ठित कैटेगरी ‘पाम डी’ओर’ के अंतर्गत प्रीमियर किया गया था,इस कैटेगरी में यह 30 साल बाद सिलेक्ट होने वाली भारतीय फिल्म थी। इससे पहले 1994 में फिल्म ‘स्वाहम’ को इस कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था। पाम डी ओर कैटेगरी में पायल फिल्म भले ही अवार्ड नहीं हासिल कर सकी लेकिन फिल्म ने कान्स का दूसरा सबसे बड़ा ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड हासिल कर लिया है।