मुंबई, 15 जुलाई (कड़वा सत्य) खेल की सतह के डिजाइन, निर्माण और स्थापना के लिहाज से ग्लोबल स्तर पर अग्रणी एसआईएस पिचेस ने एक ‘ए गाइड टू क्रिकेट पिच सिस्टम्स’ को लॉन्च किया है।
इसका उद्देश्य खेल के हितधारकों को विभिन्न प्रकार की क्रिकेट पिचों, उनके फायदों और उनके सामने आने वाली विशिष्ट चुनौतियों के बारे में पर्याप्त जानकारी देना है। इन अर्थों में यह गाइड, क्रिकेट प्रशासकों, ग्राउंड स्टाफ, कोच और खिलाड़ियों के लिए एक जरूरी साधन बनने के लिए तैयार है। यह गाइड उच्च गुणवत्ता वाली क्रिकेट पिचों को बनाने और इनकी गुणवत्ता को बरकरार रखने के लिए गहन ज्ञान और व्यावहारिक समाधान प्रदान करती है।