लखनऊ 09 जून (कड़वा सत्य) अपना दल (सोनेलाल) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल अपने पिता सोनेलाल पटेल की विरासत को आगे बढ़ा रही हैं, जिन्हें उत्तर प्रदेश में दलित राजनीति का बड़ा चेहरा माना जाता था।
एमबीए तक शिक्षा प्राप्त अनुप्रिया पटेल ने अपने पिता की कार दुर्घटना में मृत्यु के बाद 2009 में अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की थी। उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में आधार रखने वाली 43 वर्षीय नेता ने सबसे पहले वाराणसी की रोहनिया सीट से उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव में विधायक निर्वाचित हुई।