मुंबई, 25 मई (कड़वा सत्य) बॉलीवुड अभिनेता दत्त अपने पिता सुनील दत्त की पुण्यतिथि पर भावुक हो गये।
दत्त ने अपने पिता और दिवंगत अभिनेता सुनील दत्त की 19वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए एक भावुक पोस्ट किया। दत्त ने इंस्टाग् पर पिता सुनील दत्त के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की, जिनमें उनकी 2003 में रिलीज हुई फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस के एक सीन का फोटो भी शामिल है।
दत्त ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, आपकी यादों और प्यार को संजोए हुए हूं, पिताजी। आप मेरे जीवन में मार्गदर्शक बने रहना। आज और हर दिन… आपकी याद आती है।
गौरतलब है कि सुनील दत्त का 25 मई 2005 को निधन हो गया था।
कड़वा सत्य