नयी दिल्ली 25 जनवरी (कड़वा सत्य) सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही में 2223 करोड़ रुपये का एकल लाभ कमाया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 629 करोड़ रुपये की तुलना में 253 प्रतिशत अधिक है।
बैंक के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ अतुल कुमार गोयल ने निदेशक मंडल की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में वित्तीय लेखाजोखा पेश करते हुये कहा कि इस तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय 10293 करोड़ रुपये रही है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की 9923 करोड़ रुपये की तुलना में 12.13 प्रतिशत अधिक है।