नयी दिल्ली 23 जनवरी (कड़वा सत्य) पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड, 2025 देखने के लिए “विशेष अतिथि” के रूप में आमंत्रित किया गया है।
केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय ने गुरुवार को यहां बताया कि रक्षा मंत्रालय ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के 100 लाभार्थियों को गणतंत्र दिवस की परेड देखने के लिए आमंत्रित किया है। ये लाभार्थी अपने जीवनसाथी के साथ गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हो रहे हैं। इनमें से 37 लाभार्थी महिलाएं भी शामिल है।