नयी दिल्ली, 26 जनवरी (कड़वा सत्य) केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री, पीयूष गोयल 27-28 जनवरी को ओमान की यात्रा पर रहेंगे।
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार श्री गोयल वहां मस्कट में ओमान सल्तनत के वाणिज्य, उद्योग और निवेश संवर्धन मंत्री महामहिम क़ैस बिन मोहम्मद बिन मूसा अल-यूसेफ के साथ 11वीं संयुक्त आयोग की बैठक (जेसीएम) में भाग लेंगे। उनकी यह यात्रा भारत की ओमान के साथ व्यापार एवं निवेश संबंधों के महत्व को रेखांकित करती है। ओमान खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) में भारत के महत्वपूर्ण व्यापारिक भागीदारों में से एक है।