अश्गाबात, 11 अक्टूबर (कड़वा सत्य) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तुर्कमेनिस्तान की राजधानी अश्गाबात में आयोजित ‘समय और सभ्यताओं का अंतर्संबंध – शांति और विकास का आधार’ मंच के प्रतिभागियों को काज़ान में आयोजित होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया।
श्री पुतिन ने कहा, “निश्चित रूप से, हम कज़ान में होने वाले कार्यक्रमों में उपस्थित होने के लिए अपने मेजबान राष्ट्रपति सर्दार बर्दीमुहामेदो और अन्य नेताओं को आमंत्रित करना चाहते हैं।”