नयी दिल्ली, 05 जून (कड़वा सत्य) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेलीफोन पर बात की और लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को बहुमत मिलने पर श्री मोदी को बधाई दी।
रूस के राजदूतावास ने यहां मीडिया को बताया कि रूस के राष्ट्रपति श्री पुतिन ने हाल ही में 18वीं लोकसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सफलता पर श्री मोदी को हार्दिक बधाई दी और माना कि यह भारतीय नेतृत्व के कामकाज के समर्थन, देश के सामाजिक-आर्थिक विकास में प्राप्त परिणामों की मान्यता और इसके अंतर्राष्ट्रीय प्रभाव के मजबूत होने को दर्शाता है।