माॅस्को, 30 दिसंबर (कड़वा सत्य) रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पोप फ्रांसिस सहित विदेशी राष्ट्राध्यक्षों, शासनाध्यक्षों, पोप फ्रांसिस सहित प्रमुख अध्यात्मिक नेताओं और दुनियाभर में उनके पूर्व समकक्षों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी।
यह जानकारी क्रेमलिन ने शनिवार को दी।
क्रेमलिन ने एक बयान में कहा कि पुतिन ने हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान, सर्बिया के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर वुसिक और तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन समेत कुछ यूरोपीय नेताओं को बधाई पत्र भेजे हैं। उन्होंने रचनात्मक दिशा में आगे बढ़ने के लिए रूस-सर्बिया संबंधों की प्रशंसा की और हंगरी के साथ रचनात्मक एवं व्यावहारिक बातचीत जारी रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। रूसी नेता ने कहा कि मास्को और अंकारा अपने बहुआयामी सहयोग को विकसित करने में बहुत सफल रहे हैं।
पोप फ्रांसिस को भेजे अपने संदेश में श्री पुतिन ने मानवतावाद और न्याय के मूल्यों के प्रति पोप फ्रांसिस की प्रतिबद्धता का उल्लेख किया और आशा व्यक्त किया कि पोप अपने अविश्वसनीय प्रयासों के माध्यम से राष्ट्रों के बीच शांति, समझौते और आपसी समझ को बढ़ावा देना जारी रखेंगे।
श्री पुतिन ने दक्षिण अमेरिकी देशों जैसे बोलीविया, ब्राजील, क्यूबा, निकारागुआ और वेनेजुएला के नेताओं को भी बधाई दिया, आगे सहयोग को बढ़ाने और इन देशों के साथ संबंधों की मैत्रीपूर्ण बनाने पर बल दिया।
एशियाई और अफ्रीकी देशों में श्री पुतिन ने वियतनाम, भारत, चीन, लाओस और दक्षिण अफ्रीका के नेताओं को बधाई दी। सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद को बधाई देते हुए उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि सीरिया में संकट का समाधान और संघर्ष के बाद इससे बाहर निकलने में रूस हरसंभव सहायता प्रदान करना जारी रखेगा।
क्रेमलिन ने कहा कि रूसी नेता ने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि नजदीकी मित्रता और सहयोग की कोशिशें रूसी और सीरियाई लोगों के मूल हितों को पूरा करते हैं। श्री पुतिन ने फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस और जर्मनी के पूर्व चांसलर गेर्हार्ड श्रोएडर समेत कई पूर्व विदेश राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों को भी शुभकामनाएं दीं।
अभय,आशा