आणंद, 29 मई (कड़वा सत्य) देश के 50 शहरों में पुनर्निर्मित ‘मंथन’ फिल्म एक और दो जून को रिलीज होगी।
अमूल के एमडी डॉ. जयेन मेहता ने बुधवार को यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि हाल ही में आयोजित कान्स फिल्म फेस्टिवल-2024 में श्याम बेनेगल की पुनःस्थापित ‘मंथन’ फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर शानदार और सफलतापूर्वक आयोजित हुआ था। इसके बाद अब गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (अमूल) और फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन, पीवीआर-आईएनओएक्स लिमिटेड और सिनेपोलिस इंडिया में एक और दो जून को भारतभर के 50 शहरों और 100 सिनेमाघरों में यह फिल्म रिलीज कर रहे हैं।