हैदराबाद, 29 अक्टूबर (कड़वा सत्य) पुनेरी पल्टन और बंगाल वारियर्स ने मंगलवार को प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का तीसरा टाई खेला।
आज यहां गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में फजल अतराचली ने जहां 500वां टैकल प्वाइंट हासिल कर इसे यादगार बनाया वहीं दोनों टीमों ने 32-32 के स्कोर पर मामला सैटल करने का फैसला किया। इस मैच में सबसे यादगार क्षण बंगाल के आलराउंडर सुशील कांब्रेकर के लिए आया। उन्होंने फजल के साथ अपने करियर के पहले सुपर-10 का जश्न मनाया। यह सुशील ही थे, जिन्होंने 14-22 के स्कोर पर बंगाल की वापसी कराई थी। पल्टन के लिए आकाश शिंदे और पंकज मोहिते ने 8-8 अंक बटोरे।