मुंबई, 05 फरवरी (कड़वा सत्य) बॉलीवुड अभिनेता पुलकित सम्राट अपनी आगामी थ्रिलर ‘ग्लोरी’ के अगले शेड्यूल के लिए पंजाब के लिये रवाना हो गये हैं।
पुलकित सम्राट नेटफ्लिक्स की आने वाली हाई-ऑक्टेन थ्रिलर ‘ग्लोरी’ के साथ ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं, जिसमें वह मुक्केबाज की भूमिका में नजर आयेंगे। पुलकित अपने बहुप्रतीक्षित ओटीटी डेब्यू, ‘ग्लोरी’ के अगले चरण की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। पुलकित को आज हवाई अड्डे पर देखा गया जब वह ‘ग्लोरी’ के अगले शेड्यूल की शूटिंग के लिए पंजाब के लिए रवाना हुए। पुलकित ने सोशल मीडिया पर लिखा, पंजाबियों की भूमि के लिए रवाना। #ग्लोरी।
एटॉमिक फिल्म्स के बैनर तले मोहित शाह और करण अंशुमन निर्मित, ‘ग्लोरी’ में पुलकित सम्राट, दिव्येंदु शर्मा और सुविंदर विक्की प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
कड़वा सत्य