मुंबई, 29 अक्टूबर (कड़वा सत्य) बॉलीवुड अभिनेता पुलकित सम्राट ने अपनी पत्नी कीर्ति खरबंदा के जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनायें देते हुये अपनी ड् ा क्वीन बताया है।
पुलकित सम्राट ने कृति खरबंदा को जन्मदिन की बधाई देने के लिये अपने इंस्टाग् पर मनमोहक तस्वीरों की एक श्रृंखला साझा की, और उन्हें अपनी ड् ा क्वीन कहा।अपने पोस्ट में पुलकित ने अपनी पत्नी कृति के साथ की कई प्यारी तस्वीरें शेयर कीं। पहली तस्वीर में दोनों एक खूबसूरत झरने के सामने पोज देते नजर आ रहे हैं। एक अन्य तस्वीर में कृति खरबंदा बाथरोब में सोफे पर बैठी हुई है और उनके हाथ में एक कप है, जिसमें पुलकित सम्राट चाय डालते हुए दिख रहे हैं। पोस्ट में उनकी शादी के जश्न की तस्वीरें भी शामिल हैं।
तस्वीरों के साथ, पुलकित ने एक प्यारा सा कैप्शन लिखा, हैप्पी बर्थडे ड् ा क्वीन! @कृति.खरबंदा, ‘गुड मॉर्निंग’ से लेकर देर रात तक आप अभी भी क्यों जाग रहे हैं के लुक तक आप हमेशा सबसे सुन्दर दिखती हैं।
समीक्षा
कड़वा सत्य