नैनीताल, 16 फरवरी (कड़वा सत्य) उत्तराखंड में हल्द्वानी दंगा के दो और आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। अभी तक पुलिस 44 दंगाइयों को गिरफ्तार कर चुकी है। साथ ही पुलिस ने नौ फरार आरोपियों के पोस्टर भी जारी किए हैं।
नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएस मीणा के अनुसार पुलिस ने आज दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें अजीम पुत्र मोहसिन निवासी इंद्रानगर ठोकर, बनभूलपुरा और शाहाबुद्दीन पुत्र मोहम्मद याकूब निवासी गोपाल मंदिर के पास नई बस्ती, इंद्रानगर, बनभूलपुरा शामिल हैं। पुलिस अभी तक 44 दंगाइयों को गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस ने बताया दंगा कराने वाले नौ आरोपी अभी भी फरार हैं। इनमें दंगा कराने का मुख्य साजिशकर्ता अब्दुल मलिक और उसका पुत्र अब्दुल मोइद भी शामिल है। पुलिस ने आज सभी फरार आरोपियों के पोस्टर जारी किए हैं। श्री मीणा ने बताया कि जल्द ही फरार आरोपियों की संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।
रवीन्द्र, उप्रेती