रोहतक 15 मई (कड़वा सत्य) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हरियाणा प्रदेश लोकसभा चुनाव प्रभारी एवं भाजपा राजस्थान के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा और वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा के साथ बुधवार को यहां केंद्र की मोदी सरकार एवं हरियाणा में नायब सैनी सरकार की खेल एवं खिलाड़ियों के लिये संचालित की जा रही नीतियों पर चर्चा की।
डॉ. पूनियां ने हरियाणा प्रवास के दौरान रोहतक में इन दोनों से मुलाकात कर इस बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार की नीतियों से लाभान्वित होकर हरियाणा के खिलाड़ी अपने परिश्रम एवं हुनर का प्रदर्शन कर पूरी दुनिया में भारत का मान-स्वाभिमान बढ़ा रहे हैं, मोदी सरकार खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय प्रशिक्षण सहित तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाकर खिलाड़ियों के हुनर को तराश रही है, जिससे विदेश की धरती पर हमारे खिलाड़ी भारत का लोहा मनवाकर तिरंगे का मान बढ़ा रहे हैं।