नयी दिल्ली, 22 जनवरी (कड़वा सत्य) आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ऐतिहासिक हार होने वाली है इसलिए पूरी दिल्ली में भाजपा गुंडागर्दी पर उतर आई है।
श्री केजरीवाल ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के साथ संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि यह बेहद चिंताजनक है कि भाजपा गुंडागर्दी और हिंसा फैला रही है। भाजपा की गुंडादर्गी सिर्फ कालकाजी विधानसभा तक सीमित नहीं हैं, बल्कि नयी दिल्ली, राजेंद्र नगर समेत पूरी दिल्ली के अंदर देखी जा रही है। हर जगह से शिकायतें आ रही हैं कि भाजपा पूरी तरह से गुंडागर्दी के ऊपर उतरी हुई है।