नयी दिल्ली, 16 जनवरी (कड़वा सत्य) आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता पूर्वांचल के लोगों को कभी बंगलादेशी तो कभी रोहिंग्या कहकर अपमानित कर रहे हैं।
आप के वरिष्ठ नेता और सांसद सिंह ने गुरुवार को कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक राष्ट्रीय चैनल पर पूर्वांचल के नेता को गाली दी। पूरे देश और दुनिया ने इसे सुना। भाजपा के नेता पूर्वांचल के लोगों को कभी बंगलादेशी तो कभी रोहिंग्या कहते हैं। उन्हें टीवी पर गाली देते हैं। दिल्ली के लोगों को उस गाली का बदला अपनी वोट की ताकत से लेना है।