जौनपुर , 02 जून (कड़वा सत्य) उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने कहा है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 मतगणना वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परिसर में कड़ी सुरक्षा के बीच 4 जून को प्रातः 8:00 बजे से होगी इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी रविवार को “ यूनीकड़वा सत्य” से बातचीत करते हुए बताया कि 73-जौनपुर के सदर क्षेत्र में अधिकतम 31 राउण्ड में गणना की जायेगी तथा 74-मछलीशहर के केराकत क्षेत्र का 31 राउण्ड में गणना की जायेगी।
उन्होंने कहा कि दोनों ही लोकसभा क्षेत्र में मतगणना के लिए 14-14 टेबल लगाई गयीं हैं।