ट्यूनिस, 29 जुलाई (कड़वा सत्य) ट्यूनीशिया के समुद्री सुरक्षा इकाइयों ने देश के पूर्वी तटीय प्रांत मोनास्टिर के पास 14 मछुआरों को बचाया, जिनकी नाव में आग लग गई थी।
ट्यूनिस अफ्रीक प्रेस (टीएपी) ने रविवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। टीएपी ने कहा, “सूसे बंदरगाह पर नियंत्रण टॉवर को शुक्रवार को एक संकट संकेत मिला कि एक मछली पकड़ने वाली नाव में आग लग गई है, जिसमें 14 मछुआरे सवार थे। दुर्घटना के समय नाव मोनास्टिर बंदरगाह से 33 समुद्री मील दूर अंतरराष्ट्रीय जल में थी।”