सिडनी, 14 जनवरी (कड़वा सत्य) ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड प्रांत में एक किशोर लड़के पर सुपरमार्केट कर्मचारी को कथित रूप से चाकू घोंप कर हत्या का प्रयास करने का आरोप लगाया गया है।
क्वींसलैंड पुलिस सेवा (क्यूपीएस) ने मंगलवार को बताया कि 13 वर्षीय लड़के ने कथित रूप से स्थानीय समयानुसार सोमवार शाम 5:20 बजे के बाद ब्रिस्बेन से लगभग 30 किमी दक्षिण पश्चिम में इप्सविच शहर में एक सुपरमार्केट में 63 वर्षीय महिला कर्मचारी पर चाकू से हमला कर दिया। महिला को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल ले जाने से पहले पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर ही चिकित्सा उपचार प्रदान किया।