जयपुर 28 जुलाई (कड़वा सत्य) राजस्थान के कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व ओलंपियन कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने रविवार को पेरिस ओलंपिक में निशानेबाजी स्पर्धा में मनु भाकर को कांस्य पदक जीतने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कर्नल राठौड़ ने एक वीडियो संदेश में मनु भाकर को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन ही पदक जीतना बहुत शुभ संकेत होता है इससे सभी खिलाड़ियों के हौंसले बुलंद होंगे। उन्होंने कहा कि कई सालों की मेहनत रंग लायी है। पदक जीतने की शुरुआत हमारी बेटियों ने की है। यह बहुत शुभ संकेत है।