नयी दिल्ली 31 मई (कड़वा सत्य) तीन जुलाई से शुरु होने जा रही वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (डब्ल्युसीएल) लीग में इंडिया चैंपियनयंस अपने समय के सिक्सर किंग युवराज सिंह की कप्तानी में सुरेश रैना जैसे पूर्व दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी एक बार फिर दिखायेंगे अपना जलवा।
आज यहां आयोजित समारोह में 2007 टी-20 विश्वकप और 2011 एकदिवसीय विश्वकप विजेता टीम के खिलाड़ी सुरेश रैना, आरपी सिंह और राहुल शर्मा ने इंडिया चैंपियनयंस टीम की जर्सी का अनावरण किया। इस अवसर पर इंडिया चैंपियनयंस के टीम मालिक सलमान अहमद, सुमंत बहल और जसपाल बहरा भी उपस्थित थे। इस अवसर पर फिटनेस को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब में सुरेश रैना ने कहा कि टीम के सभी खिलाड़ी अभ्यास कर रहे। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाल मचाने वाले पूर्व खिलाड़ी एक बार फिर इस लीग के जरिए अपनी फिटनेस के साथ क्रिकेट के मैदान पर अपने प्रदर्शन से प्रशंसकों को रोमांचित करेंगे।