नयी दिल्ली 26 जनवरी (कड़वा सत्य) भारतीय न्यायिक समुदाय में उस समय खुशी का माहौल देखने को मिला जब देश के एक पूर्व मुख्य न्यायाधीश जगदीश सिंह खेहर और वरिष्ठ अधिवक्ता सी. एस. वैद्यनाथन को इस वर्ष प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।
देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) खेहर को दूसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है। जबकि वरिष्ठ अधिवक्ता वैद्यनाथन को चौथे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया गया है। दोनों को ‘सार्वजनिक मामले’ श्रेणी के तहत सम्मानित किया गया है।