नयी दिल्ली, 26 सितंबर (कड़वा सत्य) अग्रणी भुगतान एवं वित्तीय सेवा वितरण कंपनी पेटीएम ने गुरुवार को पेटीएम ट्रैवल कार्निवल शुरू करने की घोषणा की जिसमें उडान, बस-ट्रेन से यात्रा करने पर टिकट बुकिंग पर विशेष छूट मिलेगी।
पेटीएम के एक प्रवक्ता ने कहा कि उसकी सेवाओं का उपयोग कर रहे लोग 26 सितंबर से पांच अक्टू्बर तक उड़ान सेवा में बुकिंग पर 5000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं और बस बुकिंग पर 500 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। उपयोगकर्ताओं को अतिरिक्त लाभ दिलाने के के लिये कंपनी ने अग्रणी बैंकों जैसे कि आईसीआईसीआई बैंक, आरबीएल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ साझेदारी की है। यात्री आईसीआईसीआई बैंक के लिये “आईसीआईसीआई ”, आरबीएल बैंक के लिये एफएलआईआरबीएल, बैंक ऑफ बड़ौदा के लिये बॉबसेल और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के लिये एयूसेल जैसे प्रोमो कोड इस्तेफमाल करके घरेलू उड़ानों पर 15 प्रतिशत तक और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 10 प्रतिशत तक की छूट ले सकेंगे।