नयी दिल्ली 15 फरवरी (कड़वा सत्य) पेटीएम पेमेंट्स बैंक के कारोबार पर रिजर्व बैंक द्वारा लगायी रोक के मद्देनजर कनफ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) ने रिज़र्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास से पेटीएम के ग्राहकों को संभावित खतरों को दूर करने और उपभोक्ताओं तथा हितधारकों के लिए पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए व्यापारियों एवं छोटे व्यवसाय की चिंताओं पर स्पष्टीकरण देने का आग्रह किया है।
कैट ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इस संबंध में श्री दास को पत्र भेजा गया है जिसमें कहा गया है कि पिछले सप्ताह रिज़र्व बैंक गवर्नर द्वारा पेटीएम के ख़िलाफ़ की गई कारवाई पर विचार न किए जाने के स्पष्ट बयान के बाद और पेटीएम पेमेंट्स बैंक में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जाँच की रिपोर्टों के कारण व्यापारिक समुदाय और छोटे व्यवसायों के पेटीएम के पास जमा धन की सुरक्षा के संबंध में चिंता बढ़ी है।