नयी दिल्ली 08 जुलाई (कड़वा सत्य) पेरिस ओलंपिक 2024 उद्घाटन समारोह में बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और टेबल टेनिस खिलाड़ी ए शरत कमल तिरंगा लेकर भारतीय दल का नेतृत्व करेंगे।
26 जुलाई से शुरु होने वाले पेरिस ओलंपिक में भारतीय ध्वजवाहकों के रुप में पीवी सिंध और शरत कमल के नामों की आज घोषणा की गई। वहीं वर्ष 2012 में ओलंपिक खेलों की 10 मीटर एयर रायफल के कांस्य पदक विजेता गगन को भारतीय दल के शेफ-डी-मिशन की जिम्मेदारी दी गई है। वह एमसी मैरीकॉम की जगह लेंगे।
उल्लेखनीय है कि मैरी कॉम ने पहले भारत के शेफ-डी-मिशन के पद से इस्तीफा दे दिया था।
कड़वा सत्य













