पेरिस, 26 जुलाई (कड़वा सत्य) फ्रांसीसी रेलवे पर आगजनी के हमलों के कारण शुक्रवार को पेरिस में ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह के साथ पूरे यूरोप में रेल सेवाओं में व्यापक देरी और रद्दीकरण हुआ।
फ्रांसीसी राष्ट्रीय रेल कंपनी एसएनसीएफ ने शुक्रवार सुबह ‘एक्स’ के माध्यम से रिपोर्ट दी कि प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर किए गए आगजनी के हमलों के कारण फ्रांस के अटलांटिक, उत्तरी और पूर्वी मार्गों पर टीजीवी हाई-स्पीड ट्रेन यातायात गंभीर रूप से बाधित हो गया।