वॉशिंगटन 21 जून (कड़वा सत्य) विश्व नंबर दो टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ आगामी पेरिस ओलंपिक 2024 में 11 सदस्यीय अमेरिकी टेनिस दल की अगुवाई करेंगी।
अमेरिका के टेनिस संघ ने गुरुवार को पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए अपनी टीम की घोषणा की। ओलंपिक के लिए 20 वर्षीय गॉफ के साथ पुरुष वर्ग में विश्व नंबर 12 खिलाड़ी टेलर फ्रिट्ज को भी टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा चोट के कारण दो महीने कोर्ट से दूर रहने के बाद हाल ही में डब्ल्यूटीए टूर पर लौटी गॉफ की नियमित युगल जोड़ीदार जेसिका पेगुला को भी टीम में जगह दी गई हैं।