नयी दिल्ली, 30 जून (कड़वा सत्य) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले महीने पेरिस में शुरू हो रहे ओलंपिक के लिए भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं और उम्मीद जताई है कि टोक्यो ओलंपिक से बेहतर प्रदर्शन कर देश का मान बढ़ाएंगे और जनता के दिलों में अपनी प्रतिभा तथा प्रदर्शन से अपने सम्मान पर चार चांद लगाएंगे।
उन्होंने कहा कि भारतीय ओलंपिक दल ने टोक्यो ओलंपिक में जो प्रदर्शन किया था उससे भी बेहतर पेरिस ओलंपिक में करेंगे। उनका कहना था कि जो परिचय भारतीय खिलाड़ियों ने क्वालीफाई मैचों में किया है उससे लगता है कि इस बार पेरिस ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन में अलग ही रोमांच देखने को मिलेगा।
श्री मोदी ने रेडियो पर प्रसारित अपने मासिक कार्यक्रम “मन की बात” में कहा “अगले महीने इस समय तक पेरिस ओलम्पिक शुरू हो चुके होंगे। मुझे विश्वास है कि आप सब भी ओलम्पिक खेलों में भारतीय खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने का इंतजार कर रहे होंगे। मैं भारतीय दल को ओलम्पिक खेलों की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूँ। हम सबके मन में टोक्यो ओलम्पिक की यादें अब भी ताजा हैं। टोक्यो में हमारे खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने हर भारतीय का दिल जीत लिया था। टोक्यो ओलम्पिक के बाद से ही हमारे एथलीट पेरिस ओलम्पिक की तैयारियों में जी-जान से जुटे हुए थे। सभी खिलाड़ियों को मिला दें, तो इन सबने करीबनौ सौ अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है। ये काफी बड़ी संख्या है।”
प्रधानमंत्री ने कहा “पेरिस ओलंपिक में आपको कुछ चीजें पहली बार देखने को मिलेंगी। शूटिंग में हमारे खिलाड़ियों की प्रतिभा निखरकर सामने आ रही है। टेबल टेनिस में पुरूष और महिला दोनों टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं। भारतीय शॉटगन टीम में हमारी शूटर बेटियाँ भी शामिल हैं। इस बार कुश्ती और घुड़सवारी में हमारे दल के खिलाड़ी उन श्रेणियों में भी कंपीट करेंगे, जिनमें पहले वे कभी शामिल नहीं रहे। इससे आप ये अनुमान लगा सकते हैं कि इस बार हमें खेलों में अलग लेवल का रोमांच नजर आएगा।”
उन्होंने कहा “आपको ध्यान होगा, कुछ महीने पहले वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। वहीं शर्नज और बैडमिन्टन में भी हमारे खिलाड़ियों ने परचम लहराया है। अब पूरा देश ये उम्मीद कर रहा है कि हमारे खिलाड़ी ओलम्पिक में भी बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। इन खेलों में मेडल्स भी जीतेंगे और देशवासियों का दिल भी जीतेंगे। आने वाले दिनों में, मुझे भारतीय दल से मुलाकात का अवसर भी मिलने वाला है। मैं आपकी तरफ से उनका उत्साहवर्धन करूंगा और हाँ.. इस बार हमारा हैशटैग चीयर4भारत है। इस हैशटैग के जरिए हमें अपने खिलाड़ियों को चीयर करना है… उनका उत्साह बढ़ाते रहना है। तो उत्साह को बनाए रखिए। आपका ये मोमेन्टम भारत का जादू, दुनिया को दिखाने में मदद करेगा।”
.
कड़वा सत्य