नयी दिल्ली 01 जुलाई (कड़वा सत्य) देश की महारत्न तेल विपणक कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) पेरिस ओलंपिक 2024 से लेकर लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 तक चार साल के लिए मुख्य प्रायोजक के रूप में भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के साथ अपनी साझेदारी की आज घोषणा की।
कंपनी ने सोमवार को बयान जारी कर बताया कि यह चार साल की साझेदारी भारतीय एथलीटों के दृढ़ संकल्प का समर्थन करती है। इस सहयोग के हिस्से के रूप में बीपीसीएल पेरिस जाने वाले भारतीय दल का समर्थन करने और उनका उत्थान करने के लिए डिज़ाइन किए गए अभियानों की श्रृंखला शुरू करेगी। इन पहलों का उद्देश्य राष्ट्र को प्रेरित करना, हमारे एथलीटों के लिए समर्थन जुटाना और वैश्विक मंच पर उत्कृष्टता की उनकी अथक खोज का जश्न मनाना है। इन अभियानों के माध्यम से बीपीसीएल खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने और राष्ट्रीय गौरव और एकता की भावना को बढ़ावा देने के लिए अपने समर्पण की पुष्टि करता है।
बीपीसीएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक जी. कृष्णकुमार ने कहा, “देश की खेल प्रतिभाओं को उनके शुरुआती वर्षों से लेकर उनके खेल करियर के दौरान प्रोत्साहित करने और पोषित करने के बीपीसीएल के विजन के अनुरूप हमने पिछले कुछ वर्षों में 200 से अधिक खिलाड़ियों को शामिल किया है। हमारा समर्थन खिलाड़ियों को आत्मविश्वास प्रदान करता है, जो उनकी आकांक्षाओं के लिए एक स्प्रिंगबोर्ड के रूप में कार्य करता है। हम भारतीय ओलंपिक संघ के साथ साझेदारी करके बेहद खुश हैं और हमें ऐसे चैंपियन के साथ जुड़ने पर बहुत गर्व है जो शीर्ष प्रदर्शन और तीव्र जुनून का प्रतीक हैं। साथ ही जिन्होंने लुभावनी उपलब्धियों से दुनिया को चकित कर दिया है।”
आईओए की अध्यक्ष पी. टी. उषा ने कहा, “हम पेरिस ओलंपिक से शुरू होने वाले चार साल के सफर में भारतीय ओलंपिक संघ के साथ मुख्य भागीदार के रूप में भागीदारी करने और भारतीय एथलीटों की क्षमता में विश्वास करने के लिए बीपीसीएल को धन्यवाद देते हैं। यह भागीदारी खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने और भारत के लिए रोल मॉडल तैयार करने की हमारी साझा प्रतिबद्धता को दर्शाती है।”
बीपीसीएल के निदेशक (विपणन) सुखमल जैन ने कहा, “ओलंपिक से राष्ट्रीयता की भावना बढ़ती है। ओलंपिक खेलों के लिए टीम इंडिया के साथ हमारी भागीदारी न केवल देश में खेलों के विकास के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है बल्कि इस साल के पेरिस ओलंपिक में खेल के सभी क्षेत्रों में बेजोड़ सफलता हासिल करने के लिए टीम इंडिया का समर्थन करने और नए खेल आइकन और सुपरस्टार को जन्म देने के हमारे साझा दृष्टिकोण को भी दर्शाती है।”
आईओए स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट के प्रबंध निदेशक नीरव तोमर ने कहा, “आईओए और बीपीसीएल के बीच इस महत्वपूर्ण साझेदारी में भूमिका निभाकर हम गौरवान्वित हैं। यह दीर्घकालिक सहयोग देश के सभी कोनों से भारतीय एथलीटों का समर्थन करने और उनका सम्मान करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। बीपीसीएल के अभियान पेरिस जाने वाले हमारे एथलीटों के लिए सभी भारतीयों का समर्थन जुटाएंगे और लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 के लिए लक्ष्य रखने वाले एथलीटों के अगले समूह को भी प्रेरित करेंगे।”
कड़वा सत्य