फ्रांस, 18 जुलाई (कड़वा सत्य) फ्रांस की राजधानी पेरिस में कार के कैफे के टैरेस से टकरा जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गये जिनमें से तीन की हालत गंभीर है।
फ्रांसीसी समाचार चैनल बीएफएमटीवी ने पुलिस सूत्रों के हवाले से गुरुवार को बताया कि दुर्घटना कल शाम करीब 07:30 बजे 20वें अर्दोइसमेंट में प्रसिद्ध पेरे लाचाइज़ कब्रिस्तान के पास हुई। इसमें एक व्यक्ति के मारे जाने और छह लोगों के घायल होने की सूचना मिली है लेकिन हताहतों की संख्या बढ़ सकती है।