रांची 12 जनवरी (कड़वा सत्य) लगातार तीसरी बार ओलंपिक में जगह बनाने के प्रयास के तहत सविता की अगुवाई वाली भारतीय महिला हॉकी टीम क्वालीफायर टूर्नामेंट में कल अमेरिका के साथ होने वाले पहले मुकाबले में उतरेगी।
आत्मविश्वास से भरपूर कैप्टन सविता ने कहा, “हम टूर्नामेंट के लिए तैयार हैं। पूरी टीम यह जानती है कि यह पेरिस ओलंपिक के सपने की ओर पहला कदम है। हमने एक व्यक्ति और एक टीम के रूप में स्वयं पर काम किया है। हमारा ध्यान अपनी ताकत पर होगा और चिंता पर नहीं।”