नयी दिल्ली, 15 जनवरी (कड़वा सत्य) भारतीय पुरुष टीम ने बुधवार को पेरू पर 70-38 से जीत दर्ज कर खो खो विश्वकप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
आज यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेले जा रहे खो खो टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए पेरु को हराया। भारतीय टीम ने पहले टर्न के शुरुआती चरणों में दबदबा बनाया, हालांकि पेरू ने दूसरे टर्न में थोड़े समय के लिए रक्षात्मक स्टैंड के साथ प्रदर्शन किया। भारत ने पहले राउंड को प्रभावशाली 36 अंकों के साथ समाप्त किया।