नयी दिल्ली, 12 फरवरी (कड़वा सत्य) विविध टेक्नोलॉजी कंपनी पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया ने आज अपनी 2024 एयर कंडीशनर लाइन-अप की घोषणा की, जिसमें मैटर-इनेबल्ड रूम एयर कंडीशनर (आरएसी) की नवीनतम रेंज शामिल है।
कंपनी ने यहां कहा कि कूलिंग उपकरणों की मांग में तीव्र वृद्धि के जवाब में पैनासोनिक ने एसी की अपनी पूरी रेंज में 60 नए मॉडल पेश किए हैं। ये नए मॉडल उपभोक्ताओं के लिए सभी प्रमुख आउटलेट्स, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और कंपनी के ब्रांड स्टोर पर उपलब्ध हैं। मैटर प्रोटोकॉल से युक्त एयर कंडीशनर की पैनासोनिक रेंज 1.0, 1.5 और 2.0 टन मॉडल में उपलब्ध है।