रूद्रपुर/नैनीताल, 21 सितंबर (कड़वा सत्य) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को राज्य ओलम्पिक खेलों के उद्घाटन के मौके पर कहा कि नेशनल खेलों की तरह ही पैरा नेशनल खेलों के पदक विजेताओं को भी सरकारी नौकरी दी जायेगी।
श्री धामी ने रूद्रपुर के सरकार स्टेडियम में राज्य ओलम्पिक खेलों का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की तरह ही प्रदेश सरकार भी प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिये ढांचागत विकास में जुटी हुई है।