मोहाली 23 मार्च (कड़वा सत्य) कप्तान ऋषभ पंत की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार को टाटा आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के खिलाफ पारी का आगाज और अंत तूफानी अंदाज में किया मगर बीच के ओवरों में विकेट पतन और धीमी रन गति के कारण टीम निधार्रित 20 ओवर के खेल में नौ विकेट पर 174 रन ही बना सकी।
मुल्लानपुर में नवनिर्मित महाराजा यादिवेन्दर सिंह इंटनेशनल स्टेडियम पर इंपेक्ट प्लेयर अभिषेक पोरल मात्र दस गेंदो में नाबाद 32 रन जोड़ कर दिल्ली को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा करने में अहम योगदान दिया। पोरल ने अपनी संक्षिप्त पारी में चार चौके और दो छक्के लगाये।