वार्सा (पोलैंड), 21 सितंबर (कड़वा सत्य) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को विश्वास व्यक्त किया कि उनकी पोलैंड यात्रा से भारत और पोलैंड के द्विपक्षीय संबंधों में और मजबूती आएगी। श्री मोदी पोलैंड में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों द्वारा अपने सम्मान में आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे।
श्री मोदी दो दिन की यात्रा पर आज वार्सा पहुंचे। उनकी कल राष्ट्रपति आंद्रजेज डूडा और प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क के साथ बातचीत होगी। श्री मोदी ने भारतीय समुदाय को भारत की विकास यात्रा का भागीदार बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि नई प्रौद्योगिकी और स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में भारत और पोलैंड के बीच सहयोग बढ़ रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस यात्रा में कल पोलैंड के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ गुरुवार को होने वाले उनकी मुलाकात से दोनों देशों के बीच पुराने मैत्रीपूर्ण संबंध और मजबूत होंगे। श्री मोदी ऐसे समय पोलैंड आएं है जबकि दोनों देश अपने राजनयिक संबंध की 70वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।